यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फिर रद्द हुई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 42 ट्रेनें

feature-top
रेलयात्रियों के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। दक्षिण-पर्व-मध्य-रेलवे यानि SECR ने फिर से 42 ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं 6 ट्रेनों को रेलवे द्वारा डायवर्ट भी किया गया है। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के यात्री पहले ही रेलवे द्वारा लगातार कई ट्रेनों को रद्द किए जाने से परेशान हैं ऐसे में एक बार फिर एक साथ 42 ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई है। ट्रेनों के रद्द होने का कारण कटनी जंक्शन(सी) में काम डबलिंग और सिग्नलिंग का काम होने से बताया जा रहा है। तो वहीं दोहरीकरण और कमीशनिंग के कारण सम्बलपुर मंडल में काम देवबहल-बरगढ़ रोड-बरपाली स्टेशन के बीच वर्क के वजह से भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
feature-top