मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर महिला आयोग ने जताई चिंता

feature-top

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर चिंता जताई और कहा कि उन्होंने सुना है कि राज्य ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ में बदल रहा है।

शर्मा ने मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से मुलाकात की तथा उन लंबित शिकायतों पर चर्चा की थी जिसके संबंध में राज्य पुलिस ने आयोग को जवाब नहीं सौंपा है।

राज्य में ऑनलाइन शराब बिक्री की सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था। लेकिन अब इसे ऑनलाइन सुविधा के जरिए घर बैठे ही डिलीवर किया जा रहा है। इससे महिलाओं को परेशानी हो रही है। यदि पुरुष शराब का अधिक सेवन करते हैं तब महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जो हम सभी जानते हैं।’’

 


feature-top