अपडेट:दो बाइक, 4 बदमाश, चार थाना क्षेत्र, 30 किलोमीटर, बेगूसराय में हुए 'खूनी खेल' की पूरी कहानी

feature-top

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे खुलासे हो रहे हैं. कल तक यही कहा जा रहा था कि एक बाइक पर दो साइको शूटर्स ने फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अब यह संख्या डबल हो गई है. दो बाइक पर चार शूटर्स थे जिन्होंने तहलका मचाया है. ना सिर्फ संख्या डबल हुई बल्कि चारों शूटर्स की तस्वीर भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि 24 घंटे से अधिक समय में इस बेगूसराय गोलीकांड में अब तक क्या कुछ हुआ है.।।। दो बाइक पर सवार साइको शूटर्स ने बेगूसराय के बछवाड़ा से लेकर चकिया तक करीब 30 किलोमीटर तक गोलीबारी की. घटना के 24 घंटे बाद तक पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है. इस 30 किलोमीटर के बीच में चार थाने पड़े लेकिन पुलिस के हाथ शूटर्स नहीं लगे. 40 मिनट तक नेशनल हाईवे होते ही शूटर्स आतंक मचाते रहे. इस 30 किलोमीटर के बीच में आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो दस लोगों को गोली मारी गई जिसमें से एक शख्स जिसका नाम चंदन कुमार था उसकी मौत हो गई. नौ लोगों को इलाज चल रहा है. 

नीतीश कुमार ने डीजीपी के साथ की बैठक बेगूसराय में 10 लोगों को गोली मारने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल को बुधवार को तलब किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से बेगूसराय की घटना को लेकर बात की. डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया गया जहां नीतीश ने बेगूसराय की घटना को लेकर करीब 55 मिनट तक बात की.


feature-top