अंसतोष या अवसर... आखिर क्यों भाग रहे हैं यूपी से आईएएस अफसर

feature-top

यूपी के एक के बाद एक आईएएस अफसरों का यह सेवा छोड़ने का प्रस्ताव चर्चा का विषय बना हुआ है। इन अफसरों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन या त्यागपत्र की वजह ‘व्यक्तिगत या स्वास्थ्य संबंधी’ बताई है। पर असली कारण मन में असंतोष, तो कहीं असंतोष के साथ ही निजी क्षेत्र में बेहतर अवसर होना बताया जा रहा है।

पिछले दो महीनों में यूपी काडर के तीन आईएएस अधिकारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं, जबकि दो ने त्यागपत्र भेज दिया है। सपा शासन के दौरान 1993 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव अग्रवाल ने यह सेवा छोड़कर उबर कंपनी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पाई थी। इसके बाद अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मन में निजी क्षेत्र का आकर्षण किसी से छिपा नहीं रहा है।


feature-top