उल्टी दस्त से दो लोगों की हुई मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर

feature-top

दंतेवाडा जिले ने उल्टी दस्त से दो लोगों की एक ही रात में मौत हो गयी। वहीं गांव में दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार बताये जा रहे है। मामला कुआकोंडा इलाके के बडे गुडरा कवासीपारा का है। इधर दो मौतों के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। स्वास्‍थ्‍य अमला गांव में पहुंचकर बीमार लोगों के इलाज में जुट गया है, तो वहीं कुछ की गंभीर स्थिति को देखते जिला अस्पताल भी रिफर किया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि गांव में सामूहिक भोज के बाद ही इन सभी की तबियत बिगडी है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मामले की पुष्टि की है। इधर स्वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में पूरे गांव की खाक छानने में लगे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में बीमार लोगों के मिलने के बाद दंतेवाडा जिला अस्पताल से भी एंबुलेंस मंगाया गया है।

कुछ मरीजों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है। स्वास्‍थ्‍य विभाग ने अब तक बीस से ज्यादा लोगों के बीमार होने की बात कही है। वहीं गांव के अन्य मोहल्लो में भी जाकर स्वास्‍थ्‍य कर्मी बीमार लोगों की पतासाजी करने में जुट गये हैं।


feature-top