428 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पीएसएल ग्रुप के खिलाफ केस

feature-top
सीबीआई ने पीएसएल समूह और उसके निदेशकों के खिलाफ केनरा बैंक के साथ कथित तौर पर 428.50 करोड़ की धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मुंबई व गुजरात में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सीबीआई ने मामले में कंपनी के अलावा इसके निदेशक अशोक योगेंद्र पुंज, राजेंद्र कुमार बाहरी, चितरंजन कुमार, जगदीश चंद्र गोयल और आलोक योगेंद्र पुंज को भी आरोपी बनाया है।
feature-top