SCO समिट ने कैसे बढ़ाई अमेरिका की टेंशन, एक मंच पर होंगे तीन खास दुश्मन- जानें भारत की क्या होगी रणनीति

feature-top
समरकंद में SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की समिट हो रही है. इस बार पूरी संभावना है कि ईरान को भी इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बना दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो फिर इस संगठन में अमेरिका के 3 खास दुश्मन एक साथ आ जाएंगे, क्योंकि चीन और रूस तो पहले से ही इस क्षेत्रीय संगठन का हिस्सा हैं ही. ईरान भी इसमें जुड़ जाएगा. जिस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाये हुए हैं. ऐसे में भारत किस तरह से अमेरिका के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों का संतुलन बिठाएगा. ये देखना महत्वपूर्ण होगा.
feature-top