भाजपा के पास इफरात पैसा, सांसद-विधायक खरीद रहे, CM भूपेश बोले- देशभर के बच्चों को अंगूठी बांट सकते हैं

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की तैयारियों और सेवा पखवाड़ा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि भाजपा के पास तो इफरात पैसा है। सभी बच्चों को बांटे, अच्छी बात है। तमिलनाडु क्यों पूरे देशभर के बच्चों को बांटे। उनके पास तो इतना पैसा है कि विधायक-सांसद सबको खरीद रहे हैं। अंगूठी दे देना कौन सी बड़ी बात है। दरअसल, तमिलनाडु की भाजपा इकाई ने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है, जहां 17 सितंबर को पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सेवा करें अच्छी बात है। देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के दाम कम कर दें। देश के लोगों की अपने आप ही सेवा हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति के केंद्रीय सूची में शामिल करने पर कहा कि भाजपा को 15 साल मौका मिला। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसे राजनीतिक लाभ के तौर पर लिया। आदिवासी को वोट बैंक समझते रहे हैं। हमारी सरकार बनने पर हमने प्रयास किया। हमें सफलता मिली। भाजपा के लोग श्रेय कैसे ले सकते हैं। हमने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया है।


feature-top
feature-top