यूक्रेनः रूस के कब्जे से छूटे इज़ियुम में मिली सैकड़ों कब्रें

feature-top

यूक्रेन ने बताया है कि रूस के क़ब्ज़े से हाल में छुड़ाए गए उसके शहर इज़ियुम के पास के जंगल में सैकड़ों कब्रें पाई गई हैं.

यूक्रेन ने बताया है कि रूस के क़ब्ज़े से हाल में छुड़ाए गए उसके शहर इज़ियुम के पास के जंगल में सैकड़ों कब्रें पाई गई हैं.

यूक्रेन के प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार से कुछ कब्रों की खुदाई शुरू की जा रही है.

बताया गया है कि रूस की सेना को धकेलते हुए यूक्रेन की सेना जब इज़ियुम पहुंची, तो इस शहर के बाहर के जंगल में लकड़ी के ‘क्राॅस’ लगी ये कब्रें पाई गई हैं.

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन कब्रों में दफ़्न लोगों की मौत कैसे हुई. वैसे शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि इनमें से कई लोगों की मौत गोलीबारी या स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण हुई होगी.

यूक्रेन की नेशनल पुलिस सर्विस के प्रमुख इहोर क्लिमेंकों ने एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स में बताया है कि इन कब्रों में दफ़न ज़्यादातर लोग आम नागरिक हैं.

उन्होंने यह भी कहा है कि इनमें कुछ लोग सैनिक भी हो सकते हैं, लेकिन अभी तक किसी सैनिक के शव का पता नहीं चल सका है.


feature-top