हमारा शेर भारत जोड़ो यात्रा पर निकला तो विदेश से चीते लाने लगे', कांग्रेस ने 'चीता इवेंट' को बताया तमाशा

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नामीबिया से लाए गए चीतों को एमपी के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने 1952 में देश से चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया, लेकिन दशकों तक उनके पुनर्वास के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। वहीं, कांग्रेस ने चीतों से जुड़े इस पूरे कार्यक्रम को दिखावा और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया।

कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा, 'पीएम शासन में निरंतरता को शायद ही कभी स्वीकार करते हैं। चीता प्रोजेक्ट के लिए 25.04.2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा का जिक्र तक न होना इसका ताजा उदाहरण है। आज पीएम ने बेवजह का तमाशा खड़ा किया। ये राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने का प्रयास है।'


feature-top