ऑपरेशन के बाद पेट में टांका लगाना भूले डॉक्टर

feature-top

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों ने यहां के रहने वाले 5 साल के का ऑपरेशन के बाद टांके लगाना ही भूल गए। जिसके बाद बच्चा ऑपरेशन वाले जगह को तौलिए से बांधकर रहा था। कलेक्टर को जब इस पूरे मामले का पता चला तो एम्बुलेंस से ज़िला अस्पताल भेजा है।

दरअसल, ज़िले के धुर नक्सल प्रभावित करीगुंडम गांव के रहने वाले एक बच्चे को पेट की बीमारी थी। इलाज के लिए उसे जगदलपुर के महारानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया लेकिन ऑपरेशन के बाद टांका लगाना ही भूल गए और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। डिस्चार्ज के बाद युवक पेट में तौलिया बांधकर ही रह रहा था।

इसके बाद संवाददाता ने कलेक्टर हरीश एस. को इसकी खबर दी। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई और बच्चे और उसकी मां को एम्बुलेंस के जरिए दोरनापाल से सुकमा भेजा।


feature-top