सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में कार्रवाई पर लगी रोक

feature-top

बेनामी संपत्ति के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने संशोधित बेनामी कानून के तहत समक्ष प्राधिकार/अधिकारियों को सत्येंद्र जैन के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है। जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं।

जस्टिस यशवंत वर्मा ने सत्येंद्र जैन और कई अन्य लोगों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। इन याचिकाओं में बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम, 2016 के तहत कार्यवाही शुरू किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।


feature-top