मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं लड़ेंगे फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव

feature-top

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर लगाये जा रहे तमाम कयासों पर मंगलवार को विराम लग गया है.

सत्तापक्ष इसको लेकर अति उत्साहित था तो विपक्ष के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा था कि वो कहीं से लडें उनकी ज़मानत जब्त हो जाएगी.

लेकिन पिछले कुछ दिनों से कयास पर आधारित तमाम दावों-प्रतिदावों पर खु़द नीतीश कुमार ने मंगलवार को विराम लगा दिया.

राजधानी पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के बाद इस बारे में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ऐसी बातों पर हमें भी आश्चर्य होता है. फूलपुर से चुनाव लड़ने जैसी कोई बात ही नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी रुचि सिर्फ एक चीज में है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी, तो 2024 में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी. हम इसके लिए काम कर रहे हैं. हमें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. नयी पीढ़ी के लिए काम करना है और मेरा ध्यान देश को आगे बढाने पर है.’’

नीतीश कुमार के अनुसार, ‘‘आज जो देश की हालत है, वो किसी से छिपी नहीं है. देश के विकास के लिए विपक्षी पार्टियों का एकजुट होना जरुरी है. अभी समाज में टकराव पैदा करने की कोशिश की जा रही है.''

''हिन्दू-मुस्लिम में टकराव पैदा कर विवाद खड़ा करने की कोशिश हो रही है. इसलिए मैं चाहता हूँ कि सारी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर काम करें तो देश बहुत आगे बढ़ेगा. मेरे लिए देशहित सर्वोपरि है.’’


feature-top