लखनऊ में तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी आग; एक मजदूर जिंदा जला; तीन घंटे बाद दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

feature-top

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक तारपीन तेल की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री कर्मियों की चीखपुकार और लपटें देखकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आई। दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सूचना है कि आग में झुलसने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी के मुताबिक पारा मोहान रोड स्थित सलेमपुर पतौरा गांव में एक मकान में मंगलवार रात आग लग गई। यह मकान उन्नाव निवासी पंकज दीक्षित का है। जहां तारपीन के तेल सप्लाई का काम होता है। अचानक मकान में आग लग गई।

भीषण आग से वहां काम करने वाले कुछ मजदूर तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन मजदूर सुशील अंदर फंस गया। बताया जा रहा है कि वह मकान के भीतरी हिस्से में काम कर रहा था और ड्रमों के बीच में फंसने से बाहर नहीं निकल सका। जिससे आग से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको पास के नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है।


feature-top