CM बघेल ने किया बड़ा ऐलान, त्योहारों से पहले किसानों को बड़ी सौगात, इस दिन खाते में आएगी किसान योजना की किस्त

feature-top

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार किसानों को त्योहारों से पहले बड़ी सौगात देने वाली है। माना जा रहा है कि जल्द ही किसानों के खाते में किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार किसानों को त्यौहार से पहले किसान न्याय योजना की किस्त मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एक नवंबर को किसानों के खाते में किस्त भेजी जाती थी, लेकिन इस बार 15 अक्टूबर को ही किसानों को पैसा मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने ये फैसला दिवाली को देखते हुए लिया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि इस योजना के तहत इस बार किसानों के खातों में 15 सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे। इसके साथ ही बता दें इस योजना से इस बार 22 लाख से ज्यादा किसान लाभांवित होंगे।


feature-top