कोरोना काल में सबसे ज्यादा रही भारत में अमीरी-गरीबी की खाई

feature-top

कोरोना महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचाई. इस दौरान लॉकडाउन की वजह से उद्योग-धंधे चौपट हो गए और करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई. इस वजह से देश में आर्थिक असमानता बढ़ गई थी. रेटिंग एजेंसी क्रेडिट सुईस ने मंगलवार को ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार भारत में आय से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन करने पर पता चला कि कोरोना काल में देश आर्थिक असमानता काफी बढ़ गई थी. 2020 में यह दर अपने चरम 82.3 फीसदी पर पहुंच गई थी और 2021 तक बरकरार थी.

भारत में लोगों की आय में असमानता से जुड़ी यह दर 2020 से 2021 के आखिरी तक एक ही जगह स्थिर रही. जबकि इस दौरान घरेलू संपत्ति में तेज उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल संपत्ति 2021 में 14.2 ट्रिलियन डॉलर थी, जो कि 2020 के मुकाबले 12% अधिक थी.


feature-top