234 किसानों से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का फ्रॉड! आरोप में समिति प्रबंधक सहित दो गिरफ्तार

feature-top

कवर्धा। कबीरधाम जिले में आज दूसरे दिन किसानों की राशि गबन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। किसानों के केसीसी लोन लेकर फरार होने वाले दो समिति प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी ने 116 किसानों का साढ़े 22 लाख से ज्यादा का रकम गबन कर लिया था। तो दूसरे ने 118 किसानों से 87 लाख की राशि का गबन किया था। किसानों की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में किसानों ने खेती किसानी के लिए सहकारी बैंक से केसीसी लोन लिए थे, इनमे कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम खैरझिटी सोसायटी के किसान भी शामिल थे, जहां धान बेचने के बाद किसानों ने लोन का पैसा समिति प्रबन्धक के पास जमा कर दिए। इस बीच नए सीजन के लिए जब किसानों ने खाद बीज के लिए बैंक से लोन के लिए सम्पर्क किया तब पुराना लोन बाकी दिखा रहा था।

जांच में पता चला कि 116 किसानों के साढ़े 22 लाख रुपये की राशि को शत्रुहन ने बैंक में जमा नहीं किया था। जिस पर किसानों ने कलेक्टर से लेकर मंत्री तक मामले की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने आज आरोपी शत्रुहन को गिरफ्तार कर 420 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा है। मामले की जांच जारी है। एएसपी कवर्धा मनीषा ठाकुर ने बताया कि जिले में यह दो दिन में आज दूसरा मामला है जब किसानों के पैसे को गबन करने वालों पर कार्यवाही की गई है।


feature-top