शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे गुट आमने-सामने, कोर्ट में हुई जबरदस्त बहस

feature-top

शिवसेना के दोनों धड़ों ने शिवाजी पार्क में रैली के लिए आवेदन किया है. दोनों गुटों के लिए यह दावा करने के लिए आधार प्राप्त करना अनिवार्य हो गया है कि वे असली शिवसेना हैं. इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है.

महाराष्ट्र में की सियासत में यह सस्पेंस बना हुआ है कि दशहरा मेले के अवसर पर शिवाजी पार्क में भीड़ को कौन संबोधित करेगा. उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे? अब शिवाजी पार्क में दशहरा रैली विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुका है और कोर्ट में सुनवाई जारी है.

शिवसेना(ठाकरे गुट) की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में एडवोकेट एसपी चिनॉय ने कहा, "शिवसेना 1966 से शिवाजी पार्क मे दशहरा रैली का आयोजन करता आया है. सिर्फ कोरोना काल मे दशहरा मेला का आयोजन नहीं किया गया था. अब कोविड के बाद सारे फेस्टिवल मनाए जा रहे है. ऐसे मे इस साल 2022 में शिवसेना की ओर दशहरा मेला आयोजित करने के लिए इजाजत दी जाए.


feature-top