उत्तराखंड विधानसभा की विवादित 228 भर्तियां रद्द, विधानसभा सचिव निलंबित

feature-top

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने एक अभूतपूर्व फ़ैसला लेते हुए उत्तराखंड विधानसभा में हुई 228 विवादित भर्तियां रद्द कर दी हैं. इन भर्तियों की जांच के बाद विधानसभा अध्यक्ष 2016 में की गई 150 और 2020-21 में की गई 78 भर्तियों को निरस्त करने का प्रस्ताव सरकार को भेज रही हैं. साथ ही मौजूदा विधानसभा सचिव को भी निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सरकारी नौकरियों में घोटालों के सामने आने के बाद विधानसभा में बैकडोर भर्तियों पर भी सवाल उठने लगे थे.।


feature-top