राजस्थान कांग्रेस में दिन भर चली गहमागहमी के बीच देर रात अचानक एक बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिली.

feature-top

मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर से राज्य कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आ गई.।

सचिन पायलट समर्थक विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री उस समूह से होना चाहिए जिन्होंने सरकार बचाई थी.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों ने नाराज़गी जताते हुए इस्तीफ़ा देने की धमकी दी है. इसके बाद ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के आवास पर जुटे. वो मांग कर रहे हैं कि गहलोत ही मुख्यमंत्री बने रहें.

सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक, मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा समेत कई अन्य विधायक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. वहां बैठक हो रही है और नेताओं और विधायकों से बातचीत कर समाधान निकालने के प्रयास किया जा रहा है.।

अजय माकन ने बताया है कि वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं. सोनिया गांधी के आदेश


feature-top