चिराग बनेंगे मंत्री, आरसीपी को दोबारा मौका

feature-top

सूत्रों के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में चिराग पासवान और आरसीपी को मंत्री बनाने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। विस्तार से पहले पार्टी लोजपा के दोनों धड़ों के बीच सुलह कराएगी। राज्य में दलितों की आबादी करीब 16% है। महागठबंधन के पास दलित चेहरे के रूप में हम के मुखिया जीतन राम माझी हैं। ऐसे में पार्टी लोजपा में सुलह करा कर चिराग का कद बढ़ाना चाहती है। फिलहाल केंद्रीय मंत्रिमंडल में लोजपा से पशुपति पारस मंत्री हैं। योजना चिराग को मंत्री बनाने के साथ पशुपति को भी मंत्री बनाए रखने की है।


feature-top