एप्पल का एलान; अपने नए iPhone-14 का उत्पादन भारत में करेंगे

feature-top

दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल अपने नए iPhone-14 मॉडल का उत्पादन भारत में करने जा रही है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फोन को विश्व स्तर पर लॉन्च किया था। भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है, ऐसे में मोबाइल कंपनियां यहां विशेष ध्यान देती हैं। 2025 तक एप्पल 25 फीसदी आईफोन प्रोडक्शन को भारत में शुरू कर सकता है।

एप्पल ने कहा कि नया iPhone-14 लाइनअप नई टेक्नोलॉजी और महत्वपूर्ण सुरक्षा क्षमताओं को पेश करता है। हम भारत में iPhone-14 का निर्माण करने के लिए उत्साहित हैं। सरकार ने इसके लिए भारत ने फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसी बड़ी कंपनियों को सब्सिडी भी ऑफर की है।


feature-top