जिनेवा में फॉर्च्यून पिंक दुर्लभ हीरा 285 करोड़ में हो सकता है नीलाम

feature-top
जिनेवा में फॉर्च्यून पिंक नाम का यह दुर्लभ हीरा जिनेवा के मशहूर फोर सीजन्स होटल में इसी साल 8 नवंबर को नीलाम होगा। 19 कैरेट से कुछ ही कम वजन के साथ यह नीलामी में पेश किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा फैंसी विविड गुलाबी हीरा है। एक अनुमान के मुताबिक, इसके लिए 3.5 करोड़ डॉलर यानी 285 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाई जा सकती है। फॉर्च्यून पिंक को लेकर कुछ मान्यताएं भी हैं। नीलामी घर ने बताया है कि इसका सही वजन 18.18 कैरेट है। एशिया में 18 अंक को अत्यंत भाग्यशाली माना जाता है।
feature-top