एस्टेरॉयड से टकराया NASA का स्पेसक्राफ्ट, पृथ्वी को बचाने का टेस्ट हुआ सफल

feature-top

NASA ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। अंतरिक्ष में धरती से 1.1 करोड़ किलोमीटर दूर NASA का अंतरिक्ष यान डाइमॉरफस नामक एस्टेरॉयड से टकरा गया। नासा ने पहली बार किसी प्लैनेटरी डिफेंस टेस्ट यानी डार्ट मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। अब भविष्य में धरती के ऊपर अगर किसी तरह के एस्टेरॉयड को टकराने की आशंका होती है, तो इस टेक्नोलॉजी से पृथ्वी को बचाया जा सकता है।

डार्ट मिशन ने 27 सितंबर की सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड से टकराया। टक्कर के बाद डाइमॉरफोस किस दिशा में मुड़ा है। इसकी जानकारी अभी नासा को नहीं मिली है। नासा का कहना है कि इसका डाटा मिलने में समय लगेगा। इस टक्कर का मकसद उस एस्टेरॉयड को नष्ट करना नहीं बल्कि उसकी आर्बिट यानी एक तरह से उसके रास्ते में बदलाव करना है।


feature-top