खौफ का माहौल बना रहा केंद्र, गैर-BJP शासित राज्यों में सरकार चलाना मुश्किल’- CM बघेल

feature-top

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र इस समय ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के जरिए देश में खौफ का माहौल बना रहा है. इसके चलते गैर बीजेपी शासित राज्यों में सरकार चलाना मुश्किल हो गया है. स्थिति यहां तक आ गई है कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास किया है और इसकी चर्चा गली गली में होने लगी है. यह बेहद शर्मनाक है. मुख्यमंत्री बघेल सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि जो भी गलती करे, उसके खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही चाहिए, लेकिन डर के माहौल में सरकार नहीं चलाई जा सकती। इस समय केंद्र के हथकंडों के चलते गैर बीजेपी शासित राज्य में सरकार चलाना मुश्किल हो गया है. इन राज्यों में आए दिन ईडी, डीआरआई, सीबीआई और आयकर विभाग के रेड हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी रेड केवल गलत करने वालों के खिलाफ ही नहीं हो रहे, बल्कि इनमें से ज्यादातर कार्रवाई केंद्र की भाजपा सरकार के विरोधियों के ठिकानों पर हो रही है. इसके पीछे केवल राजनीतिक कारण है. उन्होंने राज्य पुलिस को खुली छूट देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा किसी को बेवजह निशाना बनाने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि आप सही हैं तो किसी एजेंसी से डरने की जरूरत नहीं है.


feature-top