पीएम मोदी ने अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली

feature-top

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की रविवार (2 अक्टूबर) को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वे फिलहाल आईसीयू में हैं. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव से फोन पर बात की है.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली है. पीएम ने ये भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत होगी उसके लिए वे मौजूद हैं. मुलायम सिंह की तबीयत खराब होने के बाद अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में हैं. हालांकि उनकी हालत स्थिर है. 


feature-top