आरंभ है 'प्रचंड', अभी और बढ़ेगी सेना की ताकत, तैयार हो रहे ये घातक स्वदेशी हथियार

feature-top

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित देश का पहला स्वदेशी हेलीकॉप्टर सैन्य बेड़े में शामिल हो गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) भी स्वदेशी घातक हथियारों की खेप तैयार करने में जुटा है। आइए जानते हैं ऐसे ही स्वदेशी हथियारों के बारे में जो भविष्य में दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना की ताकत बनने वाले हैं।

आसमान पर भी बढ़ेगी सेना की ताकत

 स्वदेशी एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट व एलसीए एमके-1ए और एमके-2 वायुसेना और नौसेना की ताकत बनेंगे। 114 स्वदेशी एयरक्राफ्ट बेड़े में शामिल होंगे। एलसीए एमके-2, मिराज 2000 व जगुआर की जगह लेगा।


feature-top