उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, हाईअलर्ट के बीच ट्रेनें रद्द

feature-top

उत्तर कोरिया ने एक इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल उत्तरी जापान के ऊपर दागी है. इसकी वजह से जापान सरकार ने होक्काइडो आइलैंड के लोगों को घर से बाहर न निकलने को कहा है.यही नहीं, सरकार ने कुछ ट्रेनों का संचालन भी अस्थाई तौर पर रोक दिया था.

2017 के बाद यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से कोई मिसाइल दागी हो.

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण करने से रोक लगाई हुई है.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़ी निंदा की है और इसे ‘हिंसक बर्ताव’ करार दिया. जापान सरकार ने इसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक बुलाई.।।। उच्च सरकार ने बताया कि ये मिसाइल जापान से करीब 3000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में गिरी.


feature-top