मासूम के दिल में तीन छेद मदद की आस में गरीब मां बाप.दर-दर गुहार लगा रहा है

feature-top

सात साल की मासूम बच्ची दुर्गेश्वरी साहू, पिता पुरुषोत्तम साहू ग्राम - नचनिया (साल्हेवारा ) जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के निवासी है ,बच्ची के दिल में तीन छेद डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बच्ची जिसका कई दिनों से इलाज चल रहा है, ईधर बच्ची का गरीब पिता इलाज के लिए दर-दर गुहार लगा रहा है बच्ची का गरीब बाप इलाज़ करा-करा कर गंगाली की स्थिति में पहुंच गया है. घर में खाने के लाले पड़ गए है , क्योंकि बच्ची की दवाइयाँ महँगी है जिसे हर दिन दवाई की जरुरत होती है बच्ची का इलाज बेंगलुरु में होना बताया गया है जिसका खर्च 15 लाख रुपया होना है ,कतिपय लोगो के द्वारा बच्ची के पिता को दिग्भ्रमित किया गया और कुछ मीडिया ने गलत तरीके से शासन प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए खबरे बनाई जब बच्ची का पिता इन सब बातो से अनभिज्ञ था अब बच्ची का पिता माननिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की उम्मीद और आश लगाते हुए मदद की गुहार लगा रहा है, वह कई तरीके से अपनी बात मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाना चाहता है लेकिन सही माध्यम ना मिलने के कारण उन तक नहीं पहुंच पा रहा है, उम्मीद है की उसे मदद जरूर मिलेगी मुख्यमंत्री जी से |


feature-top