केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी पर भाजपा का तंज, नाम बदलना सुअर को लिप्स्टिक लगाने जैसा

feature-top

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च की है। राज्य में भाजपा इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा है कि केसीआर का नई पार्टी बनाना वैसे ही है जैसे कि सुअर लिप्स्टिक लगाना। बता दें कि केसीआर ने अपनी तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति रख दिया है।

बता दें कि पार्टी के झंडे पर पहले की ही तरह कार का निशान रहेगा। वहीं इसकी आउटलाइन भारत के नक्शे की तरह की है। केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च के बाद उनके बेटे केटीआर को जवाब देते हुए बंदी संजय कुमार ने कहा, टीआरएस से नाम बदलकर बीआरएस करना सुअर को लिप्स्टिक लगाने जैसा है। उन्होंने कहा, केटीआर कह रहे हैं कि उनके पिता गेमचेंजर होने वाले हैं लेकिन वह तो नेम चेंजर बन गए।

केटीआर भारत राष्ट्र समिति पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वहीं तेलंगाना में भाजपा के प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने कहा, जो पार्टी राज्य में ही संकट का सामना कर रही है और वित्तीय संकट से जूझ रही है, उसको राष्ट्रीय पार्टी बनाना बेकार का काम है। उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य है कि आखिर टीआरएस से नाम बदलकर बीआरएस कर देने से कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी कैसे हो सकती है। किसी पार्टी के पास हर राज्य में अच्छा समर्थन होना चाहिए तभी वह राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है।


feature-top