हरियाणा के यमुनानगर में जलता रावण लोगों पर गिरा

feature-top

दशहरे पर आज देशभर में बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया। कई जगहों पर बारिश के चलते पुलते गल गए या टेढे हो गए। हरियाणा के यमुनानगर में रावण का पुतला लोगों पर गिर गया। यहां के मॉडल टाउन के दशहरा ग्राउंड में जब रावण के पुलते में आग लगाई गई, तो ज्यादा ऊंचाई होने के चलते पुतले का ढांचा टेढ़ा होने लगा।

पुतले की लकड़ियों को शुभ मानकर उन्हें घर ले जाने के मकसद से लोग पुतले की तरफ बढ़े तो पुतला लोगों पर ही गिर पड़ा। पुतले की लकड़ियों से वहां मौजूद लोगों को हल्की खरोंचे आई हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचा है


feature-top