यूक्रेन युद्ध की वजह से सर्दियों में ब्रिटेन में कट सकती है बिजली

feature-top

ब्रिटेन में बिजली नेटवर्क के ऑपरेटर ने चेताया है कि आने वाली सर्दियों में घरों और व्यापारिक स्थलों की बिजली कट सकती है.

नेशनल ग्रिड ने कहा है कि ऐसी संभावना यूं तो मुश्किल है लेकिन यदि ब्रिटेन बाक़ी यूरोप से ज़रूरी बिजली और बिजली प्लांट्स को चलाए रखने के लिए ज़रूरी गैस नहीं आयात कर सका तो तीन घंटे तक की बिजली कटौती करनी पड़ सकती है.

पॉवर ग्रिड ने कहा है कि अगर सर्दियां अधिक पड़ीं तो बिजली कटौती की आशंका और भी बढ़ जाएगी.

नेशनल ग्रिड का कहना है कि बिजली का ये संकट यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से पैदा हो रहा है.

यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस ने यूरोप के लिए गैस की आपूर्ति रोक दी थी.

इससे पहले ब्रितानी सरकार ने कहा था कि ऊर्जा की कमी की वजह से कटौती करने की नौबत नहीं आएगी.

हालांकि ब्रिटेन के ऊर्जा नियामक ऑफजेम ने कहा था कि रूस के यूक्रेन पर हमले की वजह से ऊर्जा संकट गहरा सकता है और ब्रिटेन ‘गैस आपूर्ति आपातकाल’ की स्थिति में आ सकता है.

गैस आपूर्ति का संकट बढ़ने की वजह से पॉवर स्टेशनों के लिए गैस की आपूर्ति प्रभावित होगी जिससे बिजली उत्पादन भी प्रभावित होगा.

ब्रिटेन में 40-60 फ़ीसदी तक बिजली गैस संचालित पॉवर स्टेशनों से ही पैदा होती है.

बिजली की आपूर्ति ना कर पाने की वजह से बिजली कंपनियों को भारी हर्जाना भी देना पड़ सकता है और इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.


feature-top