पुलिस में नौकरी, ड्रग्स केस का सामना...कौन था 22 बच्चों समेत 37 लोगों का हत्यारा?

feature-top

उत्तर-पूर्वी थाईलैंड में गुरुवार  नॉन्ग बुआ लाम्फू प्रांत के चाइल्ड डे केयर सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला गनमैन की पहचान हो गई है. पन्या खमरब  नाम का ये शख्स एक पूर्व पुलिस अधिकारी है.

फायरिंग के कारनामे को अंजाम देने से पहले वो अदालत में एक केस का सामना करके आया था. इस शख्स पर ये केस ड्रग्स के आरोप में चल रहा था.

अपने बच्चे के डे केयर सेंटर में न पाकर उसने गुस्से में वहां अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें अभी तक 37 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं.


feature-top