आप' के मंत्री 'धर्म परिवर्तन कार्यक्रम' में हुए शामिल, बीजेपी ने लगाया हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप

feature-top
दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के 'धर्म परिवर्तन संबंधी' कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद हो गया है. ये कार्यक्रम पांच अक्टूबर को अशोक विजयदशमी पर दिल्ली में आयोजित किया गया था. समाज कल्याण मंत्री और सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट करके बताया था कि वो एक कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें करीब 10 हज़ार लोगों को बौद्ध धर्म स्वीकार कराया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है. आज "मिशन जय भीम" के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ. आंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक़्त भारत बनाने की शपथ ली.''
feature-top