विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें. और एसपी स्वयं रात में गश्त पर निकलें, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए महिला गश्त पीसीआर वाहन शीघ्र शुरू होंगे। ऑनलाइन जुआ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। चाकूबाजी की घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें,ताकि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी न हों, और जीरो टॉलरेंस अपनाएं।

बहुप्रतिक्षित कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वहां पहुंचने पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ अफसरों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर बातचीत शुरू हुई। पहला बिंदु चिटफंड कंपनियां ही थीं। डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेश भर का डेटा सामने रखा। उन्होंने कार्यवाही और निवेशकों की धन वापसी का ब्यौरा पेश किया।

मुख्यमंत्री ने इसे बहुत धीमा बताया। उन्होंने कहा, इसमें और तेजी लाने की जरूरत है। न्यायालय से शीघ्र कुर्की कराकर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम कर निवेशकों का पैसा वापस करने के निर्देश दिए।

उसके बाद नशे के अवैध कारोबार की बात चली।डीजीपी ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा, इसके लिए तस्करों और विक्रेताओं का नेटवर्क तोड़ना होगा। पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करे।

नशे के नेटवर्क को जड़ से ख़त्म करने के लिए सख्त कार्रवाई में अगर अन्य राज्यों से समन्वय जरूरी है तो वह भी किया जाए। इसके लिए सोर्स तक पहुंचकर कार्रवाई करें। विभिन्न बिंदुओं पर यह बातचीत दिन भर चलनी है।


feature-top