Cotton के रेट को अचानक लगे पंख, तीन दिन से बढ़ रहे हैं भाव, एमसीएक्स पर कीमत 33350 हुआ

feature-top

पिछले दो-तीन दिनों में कॉटन के भाव में काफी तेजी आई है. इस समय एमसीएक्स पर कॉटन का भाव ₹630 चढ़कर 33550 पर पहुंच गया है. इस बार कॉटन की फसल अच्छी रहने की वजह से इसके भाव में काफी गिरावट आ रही थी. इस बार माना जा रहा है कि कॉटन का प्रोडक्शन 350-355 लाख बेल्स पर रह सकता है. पिछले साल कॉटन का प्रोडक्शन 315-320 लाख बेल्स के आसपास रहा था.

गुजरात और महाराष्ट्र में बेमौसम की बारिश की वजह से कपास की फसल खराब हुई है, इस वजह से कपास के उत्पादन पर असर पड़ सकता है. पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से ग्लोबल मार्केट में कपास की फसल की आपूर्ति घट सकती है. ग्लोबल मार्केट में भी इस बार कॉटन की कीमत पर असर पड़ सकता है क्योंकि पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से करीब 19 फीसदी कपास की फसल खराब हो गई है.

मंडियों में कपास की आवक शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है इस वजह से कपास की मांग बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है. चीन और अमेरिका में आर्थिक मंदी की वजह से इस बार कपास की मांग सीमित रहने की आशंका है.


feature-top