भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस? NCPCR के आरोपों पर पार्टी ने दिया ये जवाब

feature-top

कांग्रेस पार्टी पर अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' में बच्चों का राजनीतिक टूल के तौर इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इन आरोपों को लेकर पार्टी ने सोमवार को चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखा। कांग्रेस ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से कहा कि उसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत बचकाना हरकत है क्योंकि इस यात्रा में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया गया और किसी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं हुआ। पार्टी महासचिव जयराम रमेश और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के एक शिष्टमंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर उसके नोटिस का जवाब सौंपा।

रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आयोग के सदस्यों से मिले। हमने कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जन प्रतिनिधित्व कानून या किसी तरह की आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। फिर समझ नहीं आ रहा है कि हमें नोटिस क्यों दिया गया?’’ उन्होंने बताया, ‘‘हमने आयोग के समक्ष दस्तावेज पेश किया। एनसीपीसीआर ने बचकानी हरकत की। उसकी ओर से कहा गया कि यात्रा में बच्चों का इस्तेमाल हुआ, जबकि ऐसा नहीं है। लोग हजारों की संख्या में आते हैं उसमें युवा, महिलाएं और बच्चे आते हैं।’’


feature-top