यूपी ATS ने 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, इनके पास जिहादी लिटरेचर से जुड़े एविडेंस मिले

feature-top

उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी टेरेरिस्ट स्कॉड (ATS ) ने 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के अल-कायदा से जुड़े होने की बात कही जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि ये सभी आतंक संबंधी गतिविधियां, आतंकी नेटवर्क बढ़ाने जैसे देश विरोधी काम कर रहे थे। संदिग्धों के पास से आतंकी फंडिंग और जिहादी लिटरेचर के इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किए गए हैं।

प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी निवासी लुकमान, मोहम्मद अलीम, मनोहरपुर निवासी कारी मुख्तार, देवबंद निवासी कामिल, शामली जिले के झिंझाना निवासी शहजाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) निवासी मुदस्सिर, बांग्लादेशी अली नूर और झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी के तौर पर हुई है।


feature-top