रायपुर लेडीज़ सर्कल 12 अक्टूबर को संगना दी शाम का किया है आयोजन

स्लम बच्चों को शिक्षा देने का करेगी प्रयास...

feature-top

आज के दौर में शिक्षा बाजारवाद और निजीकरण की भेट चढ़ती जा रही है।

शिक्षा दिनोदिन महंगी होकर आम आदमी के पहुंच से बाहर होती जा रही है।

गरीब मजदूर और मलिन बस्ती में रहने वाले परिवारों के बच्चों के लिए तो शिक्षा हासिल करना एक सपना बन गया है।

मलिन बस्तियों में रहना ही अपने आप में काफी पीड़ादायक है। इन बस्तियों के बच्चे आज भी शिक्षा से काफी हद तक वंचित हैं।

इन बस्तियों में मौजूद हालात की यदि पड़ताल की जाए तो तस्वीर बहुत भयावह है।

ऐसी जगा जा कर रायपुर लेडी सर्कल्स 90 की एक पहल से पहली से पांचवीं कक्षा तक बच्चों को शिक्षित कर रहा है।

RLC-90 चेयरपर्सन शिल्पा लाडा ने बताया इसी कड़ी में ग्रुप द्वारा 12अक्टूबर होटल सयाजी में दोपहर संगना दी शाम का आयोजन किया गया है । जिसमें तंबोला खेल , महंदी प्रतियोगिता, नाखून सजाने की कला के साथ कई गती विधी करने जा रही है। इस कार्यक्रम के आनंद ज्वेल्स, युनिवर्सल सर्विसेज विशेष सहयोग कर रहा है इस आयोजन से जो भी पैसे इकट्ठे होगा उसे रायपुर लेडीज़ सर्कल्स स्लम बच्चों को पढ़ाने का प्रयास करेंगे,इससे पहले भी समुह की सदस्य वंचित बच्चों के लिए बेहतर काम कर चुके हैं।


feature-top