जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता भी थे CJI, संजय गांधी को सुनाई थी कैद की सजा

feature-top

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यूयू ललित ने अगले प्रधान न्यायाधीश के पद के लिए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है। अगले महीने वह देश के 50वें सीजेआई बनेंगे। खास बात यह है कि उनके सीजेआई बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा जब कोई पिता-पुत्र न्यायपालिका के शीर्ष पद तक पहुंचेंगे। उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं।

जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ 1978 में देश के प्रधान न्यायाधीश बने थे। वह 1985 में सेवानिवृत्त हो गए थे। खास बात यह भी है कि वह देश के सबसे लंबे समय ते प्रधान न्यायाधीश रहने वाले जज हैं। अब उनके बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी लगभग दो साल देश के सीजेआई रहेंगे।


feature-top