राजधानीवासियों को लुभा रहे हैं छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प कला व हाथकरघा वस्त्र

feature-top

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा हाट परिसर, पंडरी में आज सादे समारोह में दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों की ‘‘दीपावली महोत्सव’’ का प्रदर्शनी-सह-विक्रय का शुभारंभ किया गया। दस दिवसीय ‘‘दीपावली महोत्सव’’ का आयोजन 12 से 21 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस त्योहार के सीजन में यह प्रदर्शनी राजधानीवासियों को लुभा रही है।

यहां पर 75 से भी अधिक स्टॉल और एक फूड जोन भी लगाए गए हैं, जहां पर लोगों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं। प्रदर्शनी में आयी कचना निवासी सुश्री नाव्या वर्मा ने बताया कि वह पहली बार यहां आयी हैं। यह एक सुखद अवसर है। यहां पर विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प और हाथकरघा वस्त्रों की अनुपम संग्रह है। इसी प्रकार बालोद जिला निवासी दिलीप राठी ने बताया कि उनका यहां आना एक संयोग रहा है। त्यौहार के इस सीजन में यहां पर खरीददारी के लिए सुप्रसिद्ध शिल्पकला, हाथकरघा वस्त्र और साज-सज्जा सामग्रियां उपलब्ध है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पकारों एवं बुनकरों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है।


feature-top