बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से विदाई की ख़बरों पर क्या बोले सौरव गांगुली

feature-top

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से अगले हफ़्ते विदाई होने की ख़बरें आने के बाद गुरुवार को सौरव गांगुली का बयान आया है. एक कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा है कि कोई इंसान न तो हमेशा खेल सकता है और न ही हमेशा प्रशासन का काम संभाल सकता है.

गांगुली ने कहा, ‘‘मैं बंगाल क्रिकेट संघ का 5 सालों तक अध्यक्ष रहा. बीसीसीआई का भी कई साल अध्यक्ष रहा. इन सभी कार्यकाल के बाद आपको इसे छोड़ना और आगे बढ़ना ही होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रशासक के रूप में, आपको बहुत सारे काम करने होते हैं और टीम के लिए चीज़ें बेहतर बनानी होती हैं. लंबे समय तक खेलने के बाद मैंने इसे समझा है.’’

‘प्रशासक के अपने कार्यकाल को मैंने हमेशा ख़ूब इन्ज्वाॅय किया है. आप हमेशा न खेल सकते हैं और न ही हमेशा प्रशासक रह सकते हैं.’’

सौरव गांगुली गुरुवार को कोलकाता में बंधन बैंक के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.


feature-top