गोपाल इटालिया की हिरासत पर क्या बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा

feature-top

आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के दिल्ली स्थित दफ़्तर से हिरासत में लिया गया.

इन्हें हिरासत में क्यों लिया गया है, इस पर अब आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान आया है.

मिडिया से हुई बातचीत में रेखा शर्मा ने कहा है, ‘‘मैंने पुलिस को इनके (गोपाल इटालिया के) ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को बोला है, क्योंकि वे क़ानून और व्यवस्था प्रभावित करने वाला माहौल बनाने का प्रयास कर रहे थे."

"इनके (गोपाल इटालिया के) समर्थक राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ़्तर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. दोपहर बाद दो बजे मेरी एक अहम बैठक थी, लेकिन मैं बाहर नहीं आ सकी, जिससे अब उसमें देर हो रही है. यदि 100-150 लोग आकर मुझे धमकाते हैं, तो वे कैसे नेता हैं?


feature-top