अंधेरे में रोशनी की किरण...IMF ने की भारत की जमकर तारीफ, मंदी की आशंका से इनकार नहीं

feature-top

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एमडी क्रिस्टलीना जियोर्जिया ने भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अंधेरे में भारत एक रोशिन की किरण के रूप में उभरा है। इस कठिन समय में भी जिस तरह से ढांचागात सुधारों के जरिए भारत ने अपनी ग्रोथ संभाल रखी है, वह सराहनीय है। वहीं आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने डिजिटलीकरण की तारीफ की और कहा कि यह कदम बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है।

उन्होंने कहा कि पहले भारत की बड़ी आबादी बैंकिंग व्यवस्था से नहीं जुड़ी थी लेकिन डिजिटलाइजेशन की वजह से लोग बैंकों से जुड़ गए हैं। आसानी से लोग लेनदेन करने लगे हैं। इस व्यवस्था से भारत की सरकार ऐसे बहुत सारे काम आसानी से कर पा रही है जो कि एक समय में मुश्किल हुआ करते थे। उन्होंने कहा, भारत के कदम सराहनीय हैं और बाजार को बदलाव की तरफ ले जाने में इनकी बड़ी भूमिका है।


feature-top