इलेक्टोरल बॉन्ड के ख़िलाफ़ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

feature-top

चुनावी बॉन्ड के ज़रिये राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने की अनुमति देने संबंधी क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

केंद्र सरकार ने चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत राजनीतिक दलों को दी जाने वाली नकद राशि के विकल्प के तौर पर बॉन्ड की शुरुआत की थी.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच इस मामले की सुनवाई कर सकती है.

एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म्स, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कुछ अन्य लोगों ने इस मामले में याचिका दाखिल की है.

प्रशांत भूषण याचिकाकर्ताओं की ओर से 5 अप्रैल को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना की कोर्ट में पेश हुए थे और कहा था कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी जल्द से जल्द सुनवाई की जानी चाहिए.


feature-top