उद्धव ठाकरे, हर हाल में चाहते हैं अंधेरी पूर्व जीतना

feature-top

महाराष्ट्र की राजनीति में अंधेरी पूर्व का उपचुनाव गेमचेंजर साबित होने के आसार हैं। उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी इस मौके के लिए अलग-अलग योजना तैयार कर रहे हैं। हाल ही में ठाकरे ने समर्थन में विस्तार के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी CPI से हाथ मिलाया है। अब इस मुलाकात के भी सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, अगर शिवसेना के इतिहास को देखेंगे, तो पार्टी के राजनीतिक सफर में सीपीआई एपिसोड एक बड़ा पड़ाव रहा है।

पहला सवाल, क्या कदम उठा रहे हैं उद्धव?

कहा जा रहा है कि उद्धव अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। ऐसे में वह समर्थन जुटाने के लिए शिवसेना के पारंपरिक जनाधार के आगे जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। यह भी साफ है कि इसके लिए वह राजनीति के ऐसे वर्गों से भी मिल रहे हैं, जिनके रिश्ते शिवसेना से कभी तल्ख रहे थे।


feature-top