सेना के ‘बहादुर योद्धा’ को अंतिम विदाई, आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ था मिलिट्री डॉग जूम

feature-top

इंडियन आर्मी ने शुक्रवार को अपने एक वीर योद्धा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यह योद्धा भारतीय सेना की डॉग यूनिट का सदस्य जूम था। गुरुवार को अनंतनाग जिले में हुए एनकाउंटर में जूम घायल हो गया था। इसके बाद उसका इलाज चला, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। इस बहादुर डॉग को श्रीनगर के बादामी बाग स्थित कैंटोनमेंट स्थित चिनार वॉर मेमोरियल में अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर सेना के कई अफसर मौजूद थे। इसमें चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला और तमाम अन्य अफसर मौजूद रहे

गोलियां लगने से हुआ था जख्मी अनंतनाग के तांगपॉ में मिलिट्री डॉग जूम ने बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई थी। इस दौरान उसने न सिर्फ आतंकियों की लोकेशन की पहचान में मदद की, बल्कि एक आतंकी को खत्म करवाने में भी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान यह बहादुर मिलिट्री डॉगी को दो गोलियां लगी थीं। जख्मी होने के बावजूद जूम ने अन्य छुपे हुए आतंकियों के ठिकानों की भी पहचान की। आर्मी के पीआरओ ने बताया कि जूम की सक्रियता के चलते सेना दो लश्कर आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब रही।


feature-top