कबड्डी मैच खेल रही महिला की मौत:छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कोंडागांव में हुई घटना

feature-top

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के दौरान खेले जा रहे कबड्डी मैच में एक 30 साल की महिला खिलाड़ी की मौत हो गई। कोंडागांव की रहने वाली आदिवासी महिला मैच के दौरान ही मैदान पर बेहोश होकर गिर गई थी। भारतीय जनता पार्टी और महिला के परिजन अब स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से महिला की मौत हो गई।।।। 1 सप्ताह में दूसरी मौत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेल के दौरान हुई यह मौत का दूसरा मामला है । पहली घटना रायगढ़ में हुई जहां एक युवक इसी तरह कबड्डी खेलते हुए दूसरे युवक से टकराकर जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई । और अब कोंडागांव का यह मामला सामने आया है , जिसकी वजह से आयोजन विपक्ष के लिए बड़ा सियासी मुद्दा बन चुका है। 2 साल पहले इसी तरह धमतरी में भी एक कबड्डी खेल के आयोजन के दौरान युवक की जान चली गई थी। राज्य शासन छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के नाम पर गांव से लेकर शहर तक में पारंपरिक खेल जैसे भौरां, गेड़ी दौड़, कंचे, कबड्डी व खेलों की प्रतियोगिता करा रहा है। इसमें गांव-गांव में ये प्रतियोगिताएं चल रही हैं।


feature-top