भारत के लिए कैसे फायदेमंद होगा चीन का संकट, दूसरे देश भी हो रहे प्रभावित

feature-top
देश की आर्थिक गतिविधियों को आने वाले महीनों में चीन में आई आर्थिक सुस्ती और जीरो कोविड पॉलिसी से फायदा मिलने के आसार हैं। इंडिया रेटिंग के आंकलन के मुताबिक, अभी प्रॉपर्टी बाजार संकट के दौर से गुजर रहा है। उसकी वजह से वहां पैदा हुए आर्थिक हालात भारत जैसे देशों के लिए फायदेमंद मौका साबित हो सकते हैं। चीन के कुछ इलाकों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। चीन का जोर कोरोना वाले इलाकों में पूर्ण प्रतिबंध पर रहता है। ऐसे में वहां सुस्ती से अमेरिका और यूरोप भी प्रभावित होते हैं। साथ ही उनसे होने वाले निर्यात पर भी असर पड़ता है। ऐसे माहौल में कमोडिटी के दामों में नरमी आती है जो भारत जैसे देशों के लिए वरदान है, क्योंकि ये कमोडिटी का बड़े आयातक हैं
feature-top