गाम्बिया कफ सिरप मामला: भारत ने WHO से मिली जानकारी को अपर्याप्त बताया, 66 बच्चों की हुई थी मौत

feature-top

भारत ने गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के मामले में देश में बने चार कफ सिरप से जुड़ाव संबंधी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से साझा की गई क्लीनिकल जानकारी को अपर्याप्त बताया है। डब्ल्यूएचओ की ओर से भेजी गई रिपोर्ट की जांच कर रही केंद्र सरकार की ओर से गठित कमेटी ने कहा कि संगठन को मामले से जुड़ी और विस्तृत जानकारी भेजनी चाहिए थी। समिति ने कहा है कि शवों से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी संगठन की ओर से साझा की जा सकती थी। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) वी जी सोमानी ने शनिवार को डब्ल्यूएचओ को इस बात की जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के रुतेंडो कुवाना ने 13 अक्टूबर को डीसीजीआई को पत्र लिखकर चार कफ सिरप की निर्माता कंपनी सोनीपत स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स की जांच मामले में प्रगति से अवगत कराने को कहा था। डॉ सोमानी ने ई-मेल से भेजे जवाब में शनिवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है, जो प्रतिकूल घटना रिपोर्ट के विवरण और डब्ल्यूएचओ द्वारा साझा किए गए या साझा किए जाने वाले सभी संबंधित विवरणों की जांच और विश्लेषण करने तथा इसके अनुरूप सिफारिश करने के लिए है।


feature-top